Kullu News: कुल्लू में महिला गिरफ्तार: चाय की आड़ में बेच रही थी अवैध शराब
कुल्लू के चंडीगढ़ बिहाल इलाके में पुलिस की गश्त के दौरान खुलासा;
Kullu News: कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला चाय की दुकान की आड़ में शराब का धंधा चला रही थी। तलाशी के दौरान मौके से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
महिला चाय की दुकान की आड़ में कर रही थी शराब की बिक्री
कुल्लू के चंडीगढ़ बिहाल इलाके में पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक खोखे में बैठी महिला चाय के साथ-साथ अवैध रूप से शराब भी बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई की।
Kullu News: 5 लीटर अवैध शराब जब्त, महिला गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस ने उस खोखे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी महिला की पहचान कांता देवी के रूप में हुई है। मौके पर ही महिला को हिरासत में लिया गया।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी दी कि आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।