Solan News: जिला सोलन के रामपुर में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग गंभीर हालत में
Solan News | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामपुर में गैस सिलेंडर फटने की घटना सामने आयी है. रामपुर की पंचायत काशापाट में आते गांव पाट में 2 लोग गैस के सिलेंडर फटने के कारण गंभीर घायल हुए हैं. Solan News जानकारी के मुताबिक बीते दिन बुधवार सुबह करीब 4 : 30 बजे पाट गांव के अमर दास का बेटा टीकम दास के घर में सिलेंडर फटा है. इस घटना में काफी नुक्सान हुआ है. घर में रखा सारा सामान आग से रख हो गया. घमाके से उनके घर को भी नुक्सान हुआ और साथ ही 5 लाख रुपए का भी नुक्सान हुआ है.
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस टीम गांव में मोके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को अस्पताल लेकर गए. घायल हुए लोगों में दिवान पुत्र किशोरी लाल और रवि पुत्र प्रकाश चाँद हैं और ये डाकघर कशाघाट के गांव पाट के निवासी हैं. तहसीलदार तकलेच ने कहा ी घायल हुए लोगों को 5 - 5 हज़ार रुपए दिए गए हैं और मकान के नुक्सान के लिए 10 हज़ार रुपए की मदद राशि दी गयी है.