Una Crime News: टाहलीवाल में युवक पर जानलेवा हमला, अंगुली काटी
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, आरोपी फरार;
Una Crime News: हिमाचल प्रदेश के टाहलीवाल में सोमवार रात एक युवक पर पुरानी दुश्मनी के चलते तेजधार हथियारों से हमला किया गया। हमले में युवक की एक अंगुली कट गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक पर चार से पांच युवकों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक की एक अंगुली कट गई और वह लहूलुहान अवस्था में सड़क के बीच पड़ा रहा।
इस हमले की वीडियो फुटेज सामने आई है, जो महज 32 सेकंड की है लेकिन बेहद खौफनाक है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक कैसे बुरी तरह घायल हुआ।
Una Crime News: युवक की पहचान और हमले की वजह
घायल की पहचान गांव पंजुआणा निवासी लखबिंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों के साथ उसकी पहले से रंजिश चली आ रही थी। सोमवार रात जब वह एक समारोह से लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत जांच शुरू कर दी। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।