Himachal News Today: रामपुर पुलिस ने सोनू गैंग के दो और तस्करों को दबोचा
सोनू गैंग से जुड़े दो आरोपियों की गिरफ्तारी, बैंक खातों की जांच में हुआ खुलासा;
Himachal News Today: रामपुर पुलिस ने मनी ट्रेल के आधार पर सोनू गैंग से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंडी और किन्नौर के रहने वाले जगत राम और निखिल नेगी के रूप में हुई है। अब तक इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें तीन महिलाएं और दो पंजाब निवासी शामिल हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोनू गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
रामपुर पुलिस ने ड्रग तस्करी के बड़े गिरोह ‘सोनू गैंग’ के दो और शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में करसोग निवासी जगत राम और किन्नौर के निखिल नेगी शामिल हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी गैंग की मनी ट्रेल और बैंक अकाउंट्स की जांच के आधार पर की है।
Himachal News Today: जांच में हुआ बड़ा खुलासा
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम इस गिरोह की परतें धीरे-धीरे खोल रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी के कार्यभार संभालने के बाद से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज हुआ है। 3 मार्च को हुई एक बड़ी कार्रवाई में रामपुर पुलिस ने करसोग निवासी सोहल लाल और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
अब तक 36 आरोपी गिरफ्तार
उसी मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं और दो पंजाब के निवासी भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के तार शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपी लाकपा दोरजे को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Himachal News Today: मनी ट्रेल से निकली नई कड़ियाँ
पुलिस की टीम ने बैंक खातों की गहन जांच कर के जो सबूत जुटाए, उसी के आधार पर 30 वर्षीय निखिल नेगी और 36 वर्षीय जगत राम को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की गिरफ्तारी से पूरे ड्रग नेटवर्क की जानकारी जुटाने में पुलिस को मदद मिल रही है।
तस्करों में हड़कंप
रामपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों से शिमला, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों में ड्रग तस्करों में डर का माहौल बना हुआ है। यह कार्रवाई प्रदेश में नशा माफिया के खिलाफ कड़ा संदेश दे रही है।