Bilaspur News: बिलासपुर में फोरलेन पर फिरोजपुर का युवक 55.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
टनल के पास संदिग्ध हालत में खड़े युवक को दबोचने में सफल रही पुलिस;
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के स्वारघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से 55.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है और वह रात के समय टनल के पास लिफ्ट मांगते हुए खड़ा था।
आरोपी युवक लिफ्ट मांगते हुए पकड़ा गया
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्वारघाट थाना क्षेत्र के तहत पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने सोमवार देर रात एक युवक को नशीले पदार्थ चिट्टा के साथ पकड़ा। पुलिस टीम जब थापना टनल नंबर-2 से लगभग 50 मीटर दूर पहुंची, तो उन्होंने एक युवक को सड़क किनारे खड़ा देखा जो लिफ्ट मांग रहा था।
Bilaspur News: पूछताछ के दौरान घबरा गया युवक, फिर भागने लगा
पुलिस ने जब युवक से वहां मौजूद रहने का कारण और पहचान पत्र पूछा, तो वह घबरा गया और पीछे की ओर मुड़कर तेज़ी से नरली गांव लिंक रोड की तरफ भागने लगा। इसी दौरान उसने अपनी पैंट की बाईं जेब से कुछ निकालकर घास में फेंका।
पीछा कर दबोचा, चिट्टा बरामद
पुलिस ने युवक का पीछा किया और लगभग 15-20 कदम की दूरी पर उसे पकड़ लिया। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने घास में फेंकी गई वस्तु को बरामद किया, जिसमें 55.6 ग्राम चिट्टा (पॉलीथीन सहित) निकला।
Bilaspur News: आरोपी की पहचान और मामला दर्ज
गिरफ्तार युवक की पहचान अरमान (23 वर्ष) पुत्र बाबू लाल, निवासी कुम्हार मंडी, हाउस नंबर 41, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में अरमान ने फेंकी गई वस्तु को चिट्टा बताया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से सप्लाई चेन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस कर रही है गहन जांच
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।