Shimla Breaking News: विशु मेले में हंगामा: चौपाल में पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी फाड़ी
कुपवी बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिस कांस्टेबल पर भीड़ का हमला, आरोपी को छुड़ाकर ले भागे;
Shimla Breaking News: शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के कुपवी बाजार में आयोजित विशु मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से कुछ लोगों ने झड़प कर ली। पुलिस कर्मी द्वारा शांति बनाए रखने की अपील करने पर मामला इतना बढ़ गया कि उनके साथ हाथापाई की गई और उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई। बाद में भीड़ ने पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाकर फरार करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विशु मेले में गश्त कर रहे पुलिस कर्मी से झड़प
चौपाल के कुपवी बाजार में विशु मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मी ने जब कुछ लोगों को तेज आवाज में हंगामा करने से रोका, तो तीन-चार व्यक्तियों ने पहले उनसे बदतमीजी की और फिर हाथापाई पर उतर आए। इस मारपीट में पुलिस कांस्टेबल की वर्दी के दो बटन तक टूट गए।
Shimla Breaking News: एक आरोपी को पकड़ा, लेकिन बीच रास्ते में छुड़ाया गया
स्थिति को संभालते हुए पुलिस कांस्टेबल ने एक आरोपी को काबू में लिया और उसे मौके पर पहुंचे संबंधित थाना प्रभारी को सौंप दिया। पुलिस वाहन से जब आरोपी को थाना ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में भीड़ ने वाहन को घेर लिया।
काकू ने छीनी पुलिस वाहन की चाबी, आरोपी को छुड़ा ले गए
मौके पर मौजूद काकू नामक व्यक्ति ने पुलिस वाहन को जबरन रोक दिया और उसकी चाबी छीन ली। इसके बाद, वहां मौजूद भीड़ की मदद से आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया गया और वह फरार हो गया। भीड़ द्वारा डाले गए दबाव के कारण पुलिस कर्मी कुछ नहीं कर पाए।
Shimla Breaking News: पुलिस ने दर्ज किया मामला, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक को ड्यूटी से रोकना), 126(2) (शांति भंग), 121(1) (दंगा), 191(2) व 191(3) (पुलिस हिरासत से भागने में सहायता), और 190 (सरकारी कार्य में बाधा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।