Solan News: एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद दो चचेरे भाइयों की मौत

झाड़माजरी में किराये पर रह रहे प्रवासी युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- एनर्जी ड्रिंक और नमकीन खाने के बाद हुई तबीयत खराब;

Update: 2025-04-29 06:19 GMT

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के झाड़माजरी में किराए के मकान में रह रहे दो चचेरे भाइयों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एनर्जी ड्रिंक पीने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। अस्पताल पहुंचने तक दोनों की जान जा चुकी थी। मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

संदिग्ध हालात में दो युवकों की मौत, एनर्जी ड्रिंक पीने का शक

सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाले दो प्रवासी चचेरे भाइयों की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नंद गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय गिरीश कुमार और 21 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है।

Solan News: ड्यूटी से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि दोनों युवक रोज की तरह काम से लौटने के बाद कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एनर्जी ड्रिंक पी और नमकीन खाया। थोड़ी ही देर में उनके शरीर का तापमान काफी बढ़ गया और वे पसीने से भीग गए। जब गिरीश के बड़े भाई लालटा ने देखा कि दोनों सामान्य बातचीत नहीं कर रहे थे, तो उन्होंने तुरंत दोनों की जांच की। शरीर बेहद गर्म था, इस पर परिजनों ने ठंडी पट्टियों से शरीर ठंडा करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

बेहोशी की हालत में उन्हें बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारपाई के पास पड़ी एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन की थैली से परिजनों को शक है कि शायद वही उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह बनी।

Solan News: डॉक्टर और पुलिस की शुरुआती राय

बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमएस चौहान ने कहा कि सिर्फ एनर्जी ड्रिंक से मौत होना संभव नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों ने शायद कोई और हानिकारक चीज खा ली हो, जिससे उनके शरीर का रंग नीला पड़ गया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags:    

Similar News