Hamirpur News: हमीरपुर में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

अमरोह चौक पर रात को कार से पकड़ी गई 11.64 ग्राम चिट्टा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार;

Update: 2025-04-29 09:42 GMT

Hamirpur News: हमीरपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अमरोह चौक के पास एक कार में सवार दो युवकों को 11.64 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

गिरफ्तारी की जानकारी

रविवार देर रात पुलिस ने अमरोह चौक के पास नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका, जिसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 11.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

Hamirpur News: आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान संदीप कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी गांव रमेड़ा, डाकघर भांबला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी और नरेन्द्र कुमार पुत्र विशन दास निवासी गांव होड़, डाकघर जाहू, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति से सूचना मिली थी कि कुछ युवक चिट्टे की खेप लेकर हमीरपुर में प्रवेश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर रात करीब 12 बजे अमरोह चौक के पास पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

Hamirpur News: पुलिस का बयान

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की गहन जांच जारी है।

Tags:    

Similar News