MCD Mayor Election 2025: दिल्ली में मेयर चुनाव से AAP की पीछे हटने की घोषणा
बीजेपी पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप, आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान से हटकर चौंकाया;
MCD Mayor Election 2025: दिल्ली की राजनीति में बड़ा मोड़ आया है जहां आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में उम्मीदवार न उतारने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह पार्षदों को डराकर, धमकाकर और खरीदकर बहुमत बना रही है। AAP नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की राजनीति नहीं करती और अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
AAP का बड़ा कदम: मेयर चुनाव से बाहर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि वह इस बार एमसीडी मेयर चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने इस फैसले का ऐलान करते हुए बीजेपी पर लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।
MCD Mayor Election 2025: बीजेपी पर गंभीर आरोप: चुनाव से पहले की 'तैयारी'
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जब मार्च 2022 में चुनाव की घोषणा होनी थी, तब भाजपा ने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के जरिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रुकवा दिया। इसके बाद तीनों एमसीडी को मिलाकर नई हदबंदी कराई गई और वार्ड इस तरह से तय किए गए जिससे भाजपा को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पारंपरिक वोटरों के इलाके बड़े और बीजेपी समर्थक क्षेत्रों को छोटे वार्ड में तब्दील किया गया।
फिर भी मिली जीत, अब संख्या में पीछे AAP
AAP नेता ने बताया कि भ्रष्ट प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिलीं। लेकिन समय के साथ गणित बदल गया। अब भाजपा के पास 117 पार्षदों के अलावा 11 विधायक और सात सांसदों का समर्थन है, जिससे उसका आंकड़ा 135 तक पहुंच गया है। वहीं आप के पास 113 पार्षद, 3 विधायक और 3 राज्यसभा सांसदों के साथ कुल 119 मत हैं।
MCD Mayor Election 2025: आतिशी का हमला: ऑपरेशन लोटस दिल्ली में भी!
कालकाजी से विधायक और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा देशभर में जहां भी चुनाव हारती है, वहां ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार बनाने की कोशिश करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली एमसीडी में हार की आशंका से भाजपा ने एमसीडी को फिर से एकजुट कर चुनाव टाल दिए और आम आदमी पार्टी की ताकत को विभाजित करने की कोशिश की।
‘अब भाजपा बनाए मेयर, हमारी विपक्ष की भूमिका’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने आप पार्षदों को तोड़ने और खरीदने की तमाम कोशिशें कीं और इसी कारण आप पार्टी ने मेयर पद के लिए मैदान से हटने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा को दिल्ली, केंद्र और एमसीडी की ‘त्रिपल इंजन’ सरकार चलाकर अपने वादे पूरे करने चाहिए।
MCD Mayor Election 2025: कांग्रेस की भूमिका भी अहम
भले ही कांग्रेस के पास केवल 8 पार्षद हैं, लेकिन इनकी भूमिका निर्णायक बन सकती थी। हालांकि, आप पार्टी ने संख्या बल की हकीकत को स्वीकारते हुए चुनाव में न उतरने का निर्णय लिया है।
AAP बोले: भाजपा बहानों से बचे, अब दिखाए काम
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब भाजपा को जिम्मेदारी लेकर दिल्ली में कानून व्यवस्था, पानी, बिजली और स्कूलों से जुड़े अपने वादों को निभाना चाहिए। आप पार्टी एमसीडी में विपक्ष की भूमिका निभाएगी, लेकिन खरीद-फरोख्त की राजनीति में शामिल नहीं होगी।