Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर पाक सेना की हलचल तेज
हमले के बाद सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां, सोशल मीडिया पर Flightradar24 से मिली उड़ानों की जानकारी;
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध सैन्य गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर Flightradar24 के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं जिनमें PAF विमानों की बढ़ती मूवमेंट दिखाई दे रही है।
पर्यटकों पर हुआ था भीषण आतंकी हमला
22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे, जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी (पहलगाम) में आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां बरसाईं। इस वीभत्स हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी सैलानी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे। इस घटना को हाल के वर्षों का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।
Pahalgam Terror Attack: TRF ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन माना जाता है। TRF ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने के विरोध में किया गया।
सीमा पर पाकिस्तानी सैन्य हलचल
इस आतंकी वारदात के बाद भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी सैन्य गतिविधियों की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। X (पूर्व में ट्विटर) पर Flightradar24 से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के कुछ विमानों की असामान्य गतिविधियां दर्ज की गई हैं।
Pahalgam Terror Attack: कौन-कौन से विमान दिखे सक्रिय
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कराची स्थित साउदर्न एयर कमांड से कई विमानों ने लाहौर और रावलपिंडी के नजदीक उत्तर की ओर उड़ान भरी है। ये इलाके भारत की उत्तरी सीमा से काफी नजदीक हैं। जिन दो विमानों की गतिविधियों पर खास ध्यान गया है, वे हैं:
- Lockheed C-130E Hercules (PAF198) – यह एक ट्रांसपोर्ट विमान है, जो VIP या सैन्य लॉजिस्टिक्स में इस्तेमाल होता है।
- Embraer Phenom 100 (PAF101) – एक हल्का जेट जो अक्सर खुफिया अभियानों या उच्च अधिकारियों की आवाजाही में प्रयोग होता है।
कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
इन उड़ानों की गतिविधियों पर अब तक ना ही पाकिस्तान की ओर से और ना ही भारत सरकार की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टि की गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है और कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं।
Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
हमले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत जम्मू-कश्मीर का दौरा कर वहां के सुरक्षा हालात की समीक्षा की। उधर, विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं।