Chandigarh Crime News: डिवाइडिंग रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी

सेक्टर 43-44 के बीच सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी;

Update: 2025-04-18 08:15 GMT

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ के सेक्टर-43-44 डिवाइडिंग रोड पर एक युवक का खून से सना शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान काकू के रूप में हुई है। युवक का मोबाइल और अन्य सामान गायब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

विस्तार:

संदिग्ध स्थिति में मिला शव

सेक्टर-43 की ओर बने साइकिल ट्रैक पर एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि 43-44 डिवाइडिंग रोड पर बस स्टॉप के पास एक युवक खून से लथपथ बेसुध पड़ा है।

Chandigarh Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही थाना-36 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फौरन जीएमएसएच-16 अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

मृतक की हुई पहचान, सामान गायब

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान काकू के रूप में हुई है। उसके पास से मोबाइल फोन और अन्य जरूरी सामान नहीं मिला, जिससे मामला और भी संदिग्ध बन गया है।

Chandigarh Crime News: पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी सेक्टर-54 स्थित सरकारी स्कूल के सामने एक युवक का खून से सना शव मिला था। उस युवक की पत्थर से सिर पर वार कर हत्या की गई थी।

Tags:    

Similar News