Chandigarh Latest News: पीजीआई में नुक्कड़ नाटक से जागरूकता की नई पहल

विश्व वॉयस डे पर स्पीच एंड हियरिंग यूनिट की अनोखी प्रस्तुति, मरीजों को मिली जानकारी के साथ मुस्कान;

Update: 2025-04-17 13:02 GMT

Chandigarh Latest News: PGI चंडीगढ़ में विश्व वॉयस डे के अवसर पर ओटोलैरिंजोलॉजी विभाग की स्पीच एंड हियरिंग यूनिट द्वारा एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक ने मरीजों को आवाज़ की अहमियत और उससे जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया। आयोजन में संवाद सत्र और जानकारी संबंधी सामग्री भी वितरित की गई।

ओपीडी में दिखा अनोखा नजारा

बुधवार को पीजीआई की ओपीडी का दृश्य कुछ हटकर था। आम दिनों में इलाज के इंतजार में खड़े मरीजों के चेहरे पर इस बार मुस्कान थी। वजह थी—विश्व वॉयस डे के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिलचस्प नुक्कड़ नाटक, जिसे स्पीच एंड हियरिंग यूनिट के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।

Chandigarh Latest News: हल्के-फुल्के अंदाज़ में दी गई गंभीर जानकारी

नाटक में छात्र-छात्राओं ने रोजमर्रा की जिंदगी में आवाज से जुड़ी परेशानियों को बेहद रोचक तरीके से दर्शाया। इससे न सिर्फ मरीजों का मनोरंजन हुआ, बल्कि उन्होंने यह भी जाना कि आवाज की समस्याएं कितनी गंभीर हो सकती हैं और इन्हें कैसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

खुला संवाद और विशेषज्ञों की सलाह

नाटक के बाद एक खुला संवाद सत्र आयोजित किया गया, जहां मरीजों ने अपनी जिज्ञासाएं खुलकर विशेषज्ञों से साझा कीं। इस दौरान आवाज से जुड़ी बीमारियों की पहचान, इलाज और देखभाल पर गहन जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को जानकारी से भरे पैम्फलेट भी वितरित किए गए।

Chandigarh Latest News: "आवाज़ हमारी पहचान है" – विशेषज्ञ

एक विशेषज्ञ ने बताया, “हमारी आवाज न केवल संप्रेषण का माध्यम है, बल्कि यह हमारी व्यक्तिगत पहचान का अहम हिस्सा भी है। अगर इसमें कोई दिक्कत हो तो उसे तुरंत जांचना और इलाज कराना जरूरी है।”

मरीजों ने सराहा यह अनोखा प्रयास

कार्यक्रम में शामिल एक बुजुर्ग महिला ने मुस्कराते हुए कहा, “पहली बार किसी अस्पताल में इलाज के साथ मनोरंजन और जागरूकता भी मिली। यह अनुभव वाकई खास रहा।”

Tags:    

Similar News