Bilaspur News: होली पर नहाने गए 2 युवकों की सीर खड्ड में डूबने से हुई मौ#त
By : Hindustan Reality
Update: 2025-03-15 02:54 GMT
Bilaspur News | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में 2 युवकों की पानी में डूबने के कारण जान चली गयी. जिला बिलासपुर के झंडूता क्षेत्र में पड़ते पिप्लुघाट के समीप सीर खड्ड है . यहां पर दोनों युवक नहाने के लिए गए थे. Bilaspur News ये घटना होली के त्यौहार दे दिन हुई है जब शुक्रवार को दो युवक अश्वनी कुमार और गोपाल मणि सीर खड्ड पर बने चेक डैम में नहाने के लिए गए थे. जहाँ पानी की गहराई का पता न लगने के कारण वे डूब गए और उनकी मौत हो गयी.
थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है . पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची और शवों को बाहर निकला.