Bilaspur News Today: पुलिस ने घर पर मारा छापा, आरोपी ने निगल लिया चिट्टा, विदेशी पिस्तौल हुई बरामद
Bilaspur News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत कोट गांव में नशे की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा जहाँ आरोपी ने पुलिस को देखते ही चिट्टा अपने मुँह के अंदर निगल लिया. आरोपी के पास से अमेरिकन पिस्तौल बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा शीग्रता से मेडिकल जांच करवाई गयी ताकि नशे का पता चले. आरोपी का नाम अशोक कुमार है. Bilaspur News Today तलाशी में आरोपी के घर से एक अमेरिकन पिस्तौल बरामद करी गयी है. पुलिस जांच कर रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है की इस पिस्तौल से क्या करने वाला था आरोपी और या आयी कहाँ से. आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई जारी है.
आपको बता दें की पुलिस को कुछ समय से आरोपी के खिलाफ शिकायत आ रही थी की कोट गांव में रहने वाला अशोक कुमार नशे का कारोबार करता है. इस लिये भराड़ी के थाना प्रभारी ने घुमारवीं के DSP से अनुमति ली और शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपराधी के घर पर छापा मारा.
पिस्तौल है मेड इन USA, मांगने पर नहीं दिखाए कागज - Bilaspur News Today
पुलिस जैसे ही घर में घुसने लगी तो आरोपी अशोक का पिता पुलिस को तलाशी से रोकने का प्रयास किया. पुलिस जबरद्स्ती अंदर घुसी पर तलाशी शुरू की. अशोक के कमरे से बीएड की दराज से अंग्रेजी पिस्तौल बरामद हुआ है जो "मेड इन USA" है. जब इसके कागज दिखाने के लिए कहा तो आरोपी नहीं दिखा सका.
अभी पुलिस इस जांच में जुटी है की इस पिस्तौल का प्रयोग आरोपी कहाँ करने वाला था. इस पिस्तौल में एक साथ 9 गोलियां मारी जा सकती हैं. इस हथियार को फॉरेंसिक लैब जांच के लिया भेज गया है.