Himachal Crime News: शिमला पुलिस की बड़ी कार्यवाई, "शाही महात्मा गैंग" के 5 तस्कर गिरफ्तार
Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए शिमला पुलिस ने "शाही महात्मा गैंग" के पांच अन्य तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पिछले 3 से 4 साल से ये गैंग शिमला में चिट्टे की तस्करी का रैकेट चला रही थी. अब तक इस गैंग के करीब 72 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इनमे से कुछ अपराधी जमानत पर बाहर भी जा चुके हैं. पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के आरोपी से पुलिस ने 468 ग्राम चिट्टा पकड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया था.
अन्य राज्यों के बड़े तस्करों के साथ सम्पर्क - Himachal Crime News
कार्यवाई में पुलिस को इस गैंग का शबे मुख्य आरोपी शाही महात्मा मिला. जांच में पुलिस ने कई सुराग पता लगाए और ये भी पता लगा की इस गैंग के पास लगभग 7 से 8 करोड़ रुपए की नशे से कमाए पैसे थे. पुलिस ने इस मामले में अपनी रफ्तार बधाई और कुछ समय तक चली कार्यवाई के बाद इस गैंग के 5 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हुए आरोपियों के ऊपर पहले से ही NDPS के अंतर्गत केस दर्ज हैं. गिरफ्तार हुए आरोपियों में आशुतोष शर्मा, सलमान हैदर, नरेंद्र कुमार, पृथ्वीराज, कुलवंत शामिल हैं. इनमे से पृथ्वी राज पर पहले से केस दर्ज है और 10 साल की सजा हो चुकी है. ये गैंग उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, और पंजाब के बड़े तस्करों के साथ जुड़ा हुआ है.