Kangra News: बनने जा रहा हिमाचल का सबसे लम्बा पुल, जगह का नाम जान के हो जायेंगे हैरान
Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में राज्य का सबसे लम्बा पुल बनेगा. ये पुल व्यास नदी के ऊपर बनेगा जो पांग डैम के साथ है. इस पुल को बनाने के लिया सरकार द्वारा लोग निर्माण विभाग को 15 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. Kangra News भारत सरकार की केंद्रीय सड़क एवं अवसरंचना कोष के अंतर्गत आती सेतुबंधन योजना के तहत पांग बांध पर800 मीटर लम्बा पुल बनेगा जो 104 करोडे रुपए की लगत से बनाया जायेगा. इस पुल को बनाने के लिए चण्डीगढ़ की फर्म कार्य करेगी.
इस पुल के निर्माण के बाद हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य में वाहनों का आना जाना और भी आसान हो जायेगा क्यूंकि इसी रोड से इंदोरा, परागपुर, फ़तेहपुर, ज्वाली और अन्य इलाकों के लोग यहाँ से आते जाते हैं. पंजाब का तलबाड़ा बाजार भी संसारपुर से सिर्फ 300 मीटर ही दूर है. लोगों को पांग बांध पर लगी बंदिशों के आने जाने में परेशानी होती थी. वर्तमान में वाहनों का आना जाना पांग बांध के साथ अप्रोच वॉल के ऊपर बनी सड़क से हो रहा है.
गर्मियों में सुबह पांच बजे व शाम 10 बजे के बाद और सर्दियों में सुबह छह बजे व शाम आठ बजे के बाद पुल से जाने की परमिशन नहीं है. कोई पैदल भी नहीं जा सकता. बांध की दोनों तरफ पुलिस चेक पोस्ट है जहाँ पूरी तलाशी के बाद ही गाड़ियां जाती हैं.