Una News: माता चिंतपूर्णी में उमड़ी भगतों की भीड़, करीब 22000 श्रदालुओं ने किये माँ के दर्शन

Update: 2025-03-24 00:01 GMT

Una News | रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पांच घंटे लाइन में लगकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे थे. इसके साथ जो श्रद्धालु सुगम दर्शन प्रणाली से आये थे उनकी संख्या भी काफी ज्यादा थी. Una News लिफ्ट के जरिये श्रद्धालु 500 रुपए देकर मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. लभगभ 22000 भगतों ने कल रविवार के दिन माता के चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए काफी समय लग रहा था. भारी भीड़ के चलते कुछ समय के लिए सुगम दर्शन प्रणाली बंद करनी पड़ी थी.

सुगम दर्शन प्रणाली से आये श्रद्धालुओं के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी समय धुप और बारिश में खड़े रहकर वे माथा टेक सके. सुगम दर्शन प्रणाली से आये भगत सीधा आम जनता की लाइनों में आकर घुसते हैं. इसके कारण जो लाइन लगी होती है वह और धीमी हो जाती है. भीड़ से निपटने के लिए प्रशाशन कोई सही कदम समय पर नहीं उठा सका. रविवार के दिन भारी संख्या में भगतों की भीड़ मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी. जिससे बाजार में रौनक थी लेकिन अन्य आये श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Tags:    

Similar News