Mandi News: 2 बाइक सवार आये खाना पैक करवाने, गोली चलाकर किया ढाबा संचालक को जख्मी, पैसे और LED लेकर फरार
ढाबा संचालक ने जब पैसे देने से मन किया तो हमलावरों ने गोली चला दी. गोली संचालक के हाथ और गाल को छूती हुई निकली.;
Mandi News | हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक घटना सामने आयी है जहाँ कुछ अनजान बाइक सवारों ने एक ढाबे के मालिक पर गोली चलाई. शुक्रवार रात को जिला मंडी के पुलघराट में अनजान 2 युवक बाइक पर आये और ढाबे के संचालक पर गोली चला दी. ये बाइक सवार ढाबे पर खाना पैक करवाने के लिए आये थे. उन्होंने हमला कर ढाबे के मालिक से नकदी ले ली और LED भी लेकर फरार हो गए. बाइक सवार 2 युवक पंजाब से आये थे.
जानिये ढाबा संचालक ने क्या कहा - Mandi News
ढाबा संचालक ने जब पैसे देने से मन किया तो हमलावरों ने गोली चला दी. गोली संचालक के हाथ और गाल को छूती हुई निकली. जब पुलिस ने ढाबा संचालक से बात दी तो उन्होंने बताया की रात को 2 अनजान युवक ढाबे पर आये और तीन लोगों का खाना पैक करवाने को कहा. इसके बाद उन लोगों का खाना पैक करवाने के बाद वे जब काउंटर पर वापसी आये तो देखा की CCTV की एलईडी भी वहां से गायब है और सारा कॅश भी नहीं था. उसी वक्त एक आरोपी ने बन्दूक निकलकर डराने का प्रयास कर कहा की जो भी है वो निकाल दो और गोली चला दी.
इस घटना की पुष्टि SP साक्षी वर्मा ने की है. बाइक के नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की खोज जारी है. इस मामले को लेकर सरकार द्वारा SIT का गठन किया गया है. जिला मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ इसको लीड करेंगे.