Himachal Crime: मंडी साइबर क्राइम पुलिस ने 56 लाख की ठगी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ATM कार्ड और दस्तावेज बरामद
Himachal Crime | हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की साइबर क्राइम पुलिस ने 56 लाख की धोखादड़ी मामले में 3 महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां करी हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 24 ATM कार्ड, 21 चेकबुक, 5 आधार कार्ड, 4 फ़ोन और 14 सिमकार्डस भी बरामद हुए हैं. आरोपियों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया है. जैसे की चंडीगढ़,बिहार और गाजियाबाद. 3 आरोपियों में 2 पुरुष और एक महिला है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें हिरफ़्त में रखने के लिए कहा गया. जिला मंडी की साइबर पुलिस ने 3 मामलों में जांच के बाद अलग अलग टीमों का गठन किया.
महिला को पकड़ा गाजियाबाद से : Himachal Crime
गठित 3 टीमों में पहली टीम ने अंकिता सिंह को 5.48 लाख रुपए की ठग्गी के मामले में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी अंकिता सिंह उर्फ गुड़िया कुमारी ने पीड़ित को लोन दिलाने के नाम पर ये ठग्गी की थी. ये मामला साइबर पुलिस द्वारा 8 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था. वहीँ दुसरी टीम ने आरोपी मनीष चावला जो चंडीगढ़ के सेक्टर 48 का रहने वाला है, उसे खरड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी मनीष चावला ने डिजिटल अरेस्ट करके कुल्लू के एक व्यक्ति से 36.50 लाख रुपए लुटे थे. यह मामला मंडी के थाना में पिछले साल 25 सितम्बर 2024 को दर किया गया था.
कनाडा से रिश्तेदार के नाम पर पैसे ठगे - Himachal Crime
तीसरे मामले की बात की जाए तो साइबर पुलिस द्वारा तीसरे आरोपी को बिहार के गांव बगाही से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आसिफ इकबाल है. इसने पीड़ित से कनाडा से रिश्तेदार बनकर 14.45 लाख रुपए की ठगी की थी. पीड़ित को 1 लाख रुपए का रिफंड पुलिस द्वारा दिलाया गया है. ये मामला 8 दिसंबर 2022 को मंडी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था.