HP News Today: पंजाब में फिर शुरू हो सकती हैं HRTC की 20 नाइट स्टे रूट्स की बस सेवाएं
HP News Today | पंजाब में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बंद की गई 20 रात्रि ठहराव रूट्स पर बस सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू की जा सकती हैं। इसको लेकर 11 अप्रैल को अहम बैठक तय की गई है।
विस्तार:
पंजाब में बंद की गई एचआरटीसी की 20 नाइट स्टे रूट्स को फिर से शुरू करने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। HP News Today निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिसमें इन रूटों की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और निर्णय लिया जाएगा कि बस सेवाएं बहाल की जाएं या नहीं।
गौरतलब है कि 21 मार्च को अमृतसर में रात को खड़ी एचआरटीसी बसों से तोड़फोड़ की गई थी। बसों पर स्प्रे पेंट से 'खालिस्तान' लिखा गया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। इस घटना के बाद एचआरटीसी ने पंजाब के सभी रात्रि ठहराव वाले 20 रूट्स पर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी थीं।
सुरक्षा पर निर्भर करेंगी HRTC सेवाएं: 11 अप्रैल की बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला - HP News Today
हालांकि, इस घटना के बाद से अब तक एचआरटीसी की बसों पर किसी भी प्रकार की कोई नई तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई है। फिर भी, निगम का कहना है कि जब तक चालक-परिचालकों और बसों की पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक सेवाओं को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा।
इस समय एचआरटीसी की करीब 200 बसें रोजाना पंजाब में संचालित होती हैं, जिनमें से कई का संचालन अमृतसर और अन्य प्रमुख शहरों से किया जाता है। निगम की मंशा है कि जैसे ही सुरक्षा स्थिति में स्थायित्व आता है, यात्रियों की सुविधा के लिए सेवाएं फिर से चालू की जाएंगी।
अब सबकी नजरें 11 अप्रैल की बैठक पर टिकी हैं, जिसके बाद यह तय होगा कि पंजाब में रात्रि ठहराव वाले रूट्स पर बसें कब से फिर से चलना शुरू करेंगी।