Himachal News Today: शिमला पुलिस ने पंजाब के 3 आरोपियों को 252 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

राजधानी शिमला में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में एक और रैकेट का पर्दाफाश किया है. शिमला की जुब्बल ठाणे की टीम ने 3 चिट्टा तस्करो को चिट्टे के साथ हिरासत में लिए है. आरोपी पंजाब के जिला फ़िरोज़पुर के हैं.;

Update: 2025-03-14 00:45 GMT
Himachal News Today: शिमला पुलिस ने पंजाब के 3 आरोपियों को 252 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों से पुलिस आये दिन आरोपियों को गिरफ्तार करती रहती है. प्रदेश के लोग भी अपने स्तर पर अभियान चला कर नशे का सेवन करने वालों को पकड़ रहे हैं. ताकि नशा बेचने वालों और सेवन करने वालों को पकड़ कर राज्य के युवाओं को सुरक्षित किया जा सके. राजधानी शिमला में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में एक और रैकेट का पर्दाफाश किया है. शिमला की जुब्बल ठाणे की टीम ने 3 चिट्टा तस्करो को चिट्टे के साथ हिरासत में लिए है. आरोपी पंजाब के जिला फ़िरोज़पुर के हैं.शिमला के SP संजीव गाँधी के नेतृत्व में ये कार्य हुआ है. 

पंजाब के रहने वाले हैं तीनों आरोपी Himachal News Today

ये चिट्टे के तस्कर शिमला के रोहड़ू के किसी अन्य तस्कर को ये चिट्टा बेचने के लिए आये थे जिसका नाम कपिल राजटा है. आरोपियों के पास से 252 ग्राम नशा बरामद हुआ है. कपिल राजटा नाम एक तस्कर, जिसे ये आरोपी नशा बेचने वाले थे उसे भी पोलिस न अपनी गिरफ्त में ले लिया है. कपिल राजटा के पास से पुलिस ने साढ़े 4 लाख रुपए कॅश, फॉयल पेपर और इलेक्ट्रॉनिक वजन तोलने की मशीन भी बरामद की है. पुलिस ने हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग के पास परहट पल पर नाकाबंदी की हुई थी. उसी समय उन्हें पंजाब से आये तस्करों से नशा मिला. अपनी गाडी के अंदर चिट्टा छिपाकर लेकर जा रहे थे. 

लगातार फ़ोन पर बात करता रहा आरोपी कपिल राजटा Himachal News Today

अपराधियों में गाडी का ड्राइवर जिसका नाम राज कुमार उम्र 38 वर्ष, जगदीश उम्र 32 वर्ष, और जतिंदर उम्र 32 वर्ष शामिल हैं. ये तीनों अपराधी पंजाब के मोहन.के.हितर गुरु हरसाई फिरोजपुर के रहने वाले हैं. कपिल राजटा के साथ लगातार ये बात कर रहे थे. जिस समय पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, तभी कपिल राजटा से बात करते हुए पुलिस ने इनका वीडियो भी बनाया है. पुलिस ने आरोपी कपिल राजटा को भी अपनी गिरफ्त में लिया.


Tags:    

Similar News