Kangra News: पूर्व प्रधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट, जानिये क्या है पूरा मामला

पंचायत द्वारा NOC न दिखाने पर उनकी कांग्रेस के कर्मियों के साथ बहसबाजी हो गयी जिसने बाद में मारपीट का रुख ले लिया.;

Update: 2025-03-16 02:19 GMT

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के विधासभा क्षेत्र ज्वाली की ग्राम पंचायत सिद्धपुर-घाड़ में मारपीट का मामले सामने आया है. मामला एक वट वृक्ष के साथ टियाला निर्माण का है. इसको लेकर विवार शुरू हो गया है. पंचायत के पूर्व प्रधान ने कहा की टियाले के इस तरह के निर्माण से सालों पुराने वट के वृक्ष के सूखने के आसार हैं. दूसरी तरफ वर्तमान पंचायत प्रधान और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा की टियाले के निर्माण से जनता को सुविधा होगी. टियाले के निर्माण के लिए 200 ग्राम वासियों ने हामी भरी है.

NOC दिखाने में नाकाम रही पंचायत - Kangra News

इस टियाले के निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए लिए गए हैं. पंचायत पूर्व प्रधान ने वन विभाग के रेंज अधिकारी से इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कहा लेकिन कोई भी कार्यवाई नहीं हुई. 14 मार्च शुक्रवार को पूर्व पंचायत प्रधान अपने पति को लेकर गए जहाँ पर टियाले का निर्माण कार्य चल रहा है और पंचायत से NOC की मांग की. पंचायत द्वारा NOC न दिखाने पर उनकी कांग्रेस के कर्मियों के साथ बहसबाजी हो गयी जिसने बाद में मारपीट का रुख ले लिया.

Tags:    

Similar News