Una News: ऊना में हुआ सड़क हादसा, देर रात ट्रक से टकराई तेज कार... घायल PGI रेफेर

5 लोग गाडी के अंदर सवार थे. जिनमे से दो लोगों को PGI चंडीगढ़ रेफेर कर दिया गया है. उनकी हालत गंभीर है. गाडी के अंदर सवार 5 लोग धुसाड़ा के रहने वाले हैं.;

Update: 2025-03-17 01:25 GMT
Una News: ऊना में हुआ सड़क हादसा, देर रात ट्रक से टकराई तेज कार... घायल PGI रेफेर
  • whatsapp icon

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहाँ शनिवार देर रात को मिनी सचिवालय के पास पुराना बस स्टैंड चौक पर सड़क हादसा हुआ जिसमे 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए हैं. Una News ISBT ऊना टी तरफ से आ रहे ट्रक से तेज रफ़्तार से आती गाडी टकरा गयी. गाडी अंब की तरफ से आयी थी और ट्रक के साथ गलत दिशा में जाकर टकराई. इस हादसे में गाडी का हाल बुरा हुआ है. 5 लोग गाडी के अंदर सवार थे. जिनमे से दो लोगों को PGI चंडीगढ़ रेफेर कर दिया गया है. उनकी हालत गंभीर है. गाडी के अंदर सवार 5 लोग धुसाड़ा के रहने वाले हैं.

जानिये क्या है पूरी कहानी, बताया ट्रक ड्राइवर ने : Una News 

ट्रक के ड्राइवर ने आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक ड्राइवर का नाम संजय कुमार है जिसकी उम्र 46 वर्ष है. वह जिला काँगड़ा की तहसील देहरा का रहने वाला है. उनसे पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह शनिवार रात को पंजाब के जीरकपुर से सामान लेकर धर्मशाला जा रहा था. जब वह रात के करीब पौने 2 बजे ऊना के बस अड्डे से आगे पुराना बस अड्डा चौक पहुंचा, उसी समय एक गाडी तेज रफ़्तार में अंब की तरफ से आयी. गाड़ी के चालक ने गलत दिशा में लेकर गाडी को ट्रक के साथ भीड़ दिया. गाडी में 5 लोग थे जो घायल हुए हैं. गाडी के ड्राइवर का नाम अशरफ मोहमद्द है जो धुसाड़ा का रहने वाला है.

सभी घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया और वाहन चालक के साथ एक और को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ PGI रेफेर कर दिया गया. जिला ऊना पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है और सभी लोगों से वाहन सिमित गति से चलाने की अपील की है.

Tags:    

Similar News