Una News: जिला ऊना में हुआ सड़क हादसा, पंजाब से आये श्रद्धालु हुए घायल...स्कार्पियो और पिकअप ट्रक भी क्षतिग्रस्त

Update: 2025-03-16 01:38 GMT
Una News: जिला ऊना में हुआ सड़क हादसा, पंजाब से आये श्रद्धालु हुए घायल...स्कार्पियो और पिकअप ट्रक भी क्षतिग्रस्त
  • whatsapp icon

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सड़क हादसा सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-धर्मशाला पर एक स्कार्पियो गाडी ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के पास खाली खोखे से टकरा गयी. स्कार्पियो गाडी के पीछे एक पिकअप गाडी चल रही थी जिसने भी अपना नियंत्रण खोया जिसके कारण ट्रक पास के खेतों में जा गिरा. Una News दोनों ही वाहनों में पंजाब से आये श्रद्धालु थे. इस घटना में 5 श्रद्धालुओं को चोटें आयीं हैं. ये घटना शुक्रवार की रात को करीब 6:45 बजे तक हुआ है. 

जैसे ही वाहन गिरे और श्रद्धालुओं के चीखें निकलीं और चिलाने लगे. स्थानीय लोग मोके पर पहुंचे और गाड़ियों में से लोगों को निकला और अपनी निजी गाड़ियों में जिला ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल लेकर गए. स्थानीय लोगों की मदद के लिए सड़क पर जा रहे अन्य श्रदालु भी आये. जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम सिमरनजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, रणजीत सिंह, मनदीप कौर और सौरभ मेहरा हैं. हादसे का शिकार हुई दोनों गाडिओं को भी काफी नुक्सान हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. 

Tags:    

Similar News