Kullu News: पतलीकूहल में खराब मौसम के चलते पैराग्लाइडिंग पायलट बिजली की तारों में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन सफल
By : Hindustan Reality
Update: 2025-03-17 00:13 GMT
Kullu News | हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल में एक बड़ी अनहोनी होने से टल गयी. बीते दिन रविवार को 4 पैराग्लाइडरों पायलटों ने फ़्लाईन साइट से अपनी उडाल भरी लेकिन अचानक से मौसम खराब हो गया जिसके कारण वे अपनी दिशा भटक गए. तेज़्ज़ हवाएं भी चलने लगीं. खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण चारों पायलट करीब आधे घंटे तक हवा में फंसे रहे. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भी ऊपर क्षेत्रों में मौसम के बदलने, तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिजली की तारों में फंसा रहा करीब आधा घंटा: Kullu News
पतलीकूहल क्षेत्र के थाना प्रभारी रजत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की तीनों पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली और एक पायलट तराशी क्षेत्र में जंगलों में बिजली की तारों के ऊपर फंसा हुआ था जिसको सुरक्षित निकाल लिया गया है.