हिमाचल में हुआ सड़क हादसा, गाडी में थे 6 लोग, 3 हुए घायल और 3 की गयी जान - Himachal News in Hindi

सड़क हादसा चम्बा पठानकोट NH पर हुआ है जहाँ एक कार खाई में जा गिरी. गाडी में 6 लोग थे जिनमे से 3 की जान चली गयी और 3 घायल हुए हैं.;

Update: 2025-03-10 00:24 GMT

Himachal News in Hindi| आये दिन नए नए सड़क हादसे होते रहते हैं जिन्हे हम सोशल मीडिया ये पहिर खबरों के जरिये सुनते हैं. एक ऐसा ही सड़क हादसा चम्बा पठानकोट NH पर हुआ है जहाँ एक कार खाई में जा गिरी. गाडी में 6 लोग थे जिनमे से 3 की जान चली गयी और 3 घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को ककीरा के स्वामी हरिगिरि अस्पताल में उपचार दिया गया उसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा में भेज दिया गया है. Himachal News in Hindi मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. गाडी में सवार सभी लोग जम्मू के जिला कठुआ की बसोहली तहसील के रहने वाले थे. पुलिस ने मामले को दर कर लिया है और ये घटना किस वजह से हुई इसके लिए जांच शुरू कर दी है.

उपमंडलीय प्रशासन ने 3 मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए 25-25 हजार रुपए और घायल हुए लोगों के परिजनों को 10-10 हज़ार रुपए दिए हैं. जानकारी के अनुसार ये लोग जम्मू के अपने घर से पंजाब के दुनेरा की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान पठानकोट NH पर केरु पहाड़ के पास ड्राइवर ने अपना नियंत्रण गाडी से खो दिया और कार खाई में गिर गयी. मृतकों में एक 13 साल का लड़का, एक पुरुष और एक महिला शामिल है. जब गाडी खाई में गिरी, उसकी आवाज से वहां के स्थानीय लोग मोके पर पहुंचे. लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और साथ ही पुलिस को भी बुलाया. 

रस्सियों के मदद से निकला घायल लोगों को - Himachal News in Hindi

घायल हुए लोगों को रस्सी से बांधकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. इस मामले को पुलिस थाना चुवाड़ी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चम्बा जिले के SP अभिषेक यदा ने इस घटना की पुष्टि की है. मृतक लोगों में डेडरा की विद्या देवी, मनु पुत्र जोगिन्दर और खजूरा गांव के रसीलो राम के पुत्र महिंदर कुमार हैं. इसके अलावा घायल हुए लोगों में ड्राइवर शंकर कुमार, पठानो राम और यश हैं.

Tags:    

Similar News