Bilaspur Crime News: मां-बेटी के फोटो वायरल करने पर एफआईआर, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
स्वारघाट थाना में महिला ने दर्ज करवाया मामला, आरोपी के खिलाफ जांच शुरू;
Bilaspur Crime News: स्वारघाट थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर हरियाणा निवासी एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो और मोबाइल नंबर शेयर करने का आरोप है।
महिला ने युवक के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
स्वारघाट थाना क्षेत्र की एक महिला ने हरियाणा निवासी एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी और उनकी बेटी की तस्वीरें वायरल करने, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक ढाबा चलाती हैं और तीन साल पहले फेसबुक पर उक्त युवक से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर भी साझा किए।
Bilaspur Crime News: पैसों की मदद से शुरू हुई बातचीत, बाद में करने लगा परेशान
महिला के अनुसार, एक बार उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो युवक ने गूगल-पे के माध्यम से तीन हजार रुपये भेजे, जिसमें से 1500 रुपये उसने लौटा भी दिए। लेकिन इसके बाद युवक का व्यवहार बदलने लगा और वह उसे लगातार परेशान करने लगा।
सोशल मीडिया पर बना डालीं फर्जी आईडी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक आईडी बनाकर उसकी और उसकी बेटी की फोटो अपलोड करनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल नंबर भी अज्ञात लोगों को शेयर कर दिया, जिससे उसे लगातार अनजान कॉल्स आ रही हैं।
Bilaspur Crime News: पुलिस कर रही जांच, जल्द होगी कार्रवाई
डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।