Dharamshala News Today: डम्मी एडमिशन पर होगी सख्त कार्रवाई, शिक्षा बोर्ड करेगा औचक निरीक्षण

निजी स्कूलों में डम्मी एडमिशन पर शिकंजा, हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने शुरू की सख्ती;

Update: 2025-04-17 12:45 GMT

Dharamshala News Today: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों में डम्मी एडमिशन के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए औचक निरीक्षण का फैसला लिया है। यदि निरीक्षण के दौरान डम्मी एडमिशन का मामला सामने आता है, तो ऐसे स्कूलों की संबद्धता तुरंत रद्द कर दी जाएगी।

डम्मी एडमिशन के खिलाफ हिमाचल शिक्षा बोर्ड का एक्शन प्लान

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संबद्ध निजी स्कूलों में डम्मी एडमिशन को लेकर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। अब बोर्ड इन संस्थानों का बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण करेगा। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी स्कूल में डम्मी एडमिशन पाया गया तो संबद्धता नियमों के तहत उस स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।

Dharamshala News Today: शिकायतों के बाद लिया गया फैसला

बोर्ड कार्यालय को टेलीफोन और अन्य माध्यमों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी संस्थान छात्रों को नाममात्र के लिए एडमिशन दे रहे हैं, जबकि वे छात्र किसी अन्य स्थान पर कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए शिक्षा बोर्ड ने यह कदम उठाया है।

सीबीएसई भी कर रहा जांच

ऐसे मामलों में सिर्फ राज्य बोर्ड ही नहीं, बल्कि सीबीएसई ने भी अपने संबद्ध स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। यदि किसी स्कूल में डम्मी एडमिशन की पुष्टि होती है, तो उसकी संबद्धता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।

Dharamshala News Today: बोर्ड सचिव ने किया संस्थानों से आग्रह

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सभी निजी शिक्षण संस्थानों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि वे डम्मी एडमिशन जैसी गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने संस्थानों से अपील की कि वे संबद्धता नियमों के अनुसार ही विद्यालय का संचालन करें। साथ ही चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News