Hamirpur News: सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई शहीद सूबेदार कुलदीप चंद को
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हमीरपुर के वीर सपूत को पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई;
सार
Hamirpur News। हमीरपुर जिला की गलोड़ तहसील के कोहलवीं गांव के सूबेदार कुलदीप चंद, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए, का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा और देशभक्ति के नारों से आसमान गूंज उठा।
गांव पहुंची शहीद की पार्थिव देह, नम हुईं आंखें
रविवार सुबह जैसे ही सेना के वाहन से शहीद सूबेदार कुलदीप चंद की पार्थिव देह गांव कोहलवीं पहुंची, माहौल भावुक हो गया। शहीद के परिवारजनों के करुण क्रंदन से हर आंख नम हो उठी। पूरा गांव 'जब तक सूरज चांद रहेगा, कुलदीप तेरा नाम रहेगा' और 'कुलदीप चंद अमर रहे' जैसे नारों से गूंज उठा।
Hamirpur News: वीर सपूत की अंतिम यात्रा में युवाओं ने निकाली रैली
शहीद की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के युवाओं ने मोटरसाइकिल और कारों से रैली निकाली। 'भारत माता की जय', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद', और 'कुलदीप चंद अमर रहे' जैसे गगनभेदी नारों के साथ उन्होंने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।
थल सेना और पुलिस ने दी सलामी, हवा में की फायरिंग
सेना की टुकड़ी और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सैन्य परंपराओं के अनुसार शस्त्र उलटे कर और हवा में फायरिंग कर शहीद को अंतिम सलामी दी। यह दृश्य हर किसी को गर्व और भावुकता से भर गया।
प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि: Hamirpur News
शहीद की पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प चक्र अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, और एसडीएम राकेश शर्मा समेत अनेक सैन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।