Hamirpur News Today: हमीरपुर में अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण, सीएम सुक्खू ने किए 8 विकास कार्यों का उद्घाटन

Ambedkar Jayanti 2025: सीएम सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण कर जनसेवा से जुड़े कई कार्यों की सौगात दी।;

Update: 2025-04-14 11:14 GMT

सार

Hamirpur News Today। Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत 8 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया और बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अंबेडकर जयंती पर हमीरपुर में दी विकास कार्यों की सौगात

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर का विशेष दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प: Hamirpur News Today

सीएम सुक्खू ने उपस्थित जनसमूह को डॉ. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश आज उनके योगदान को नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने जिस संविधान का निर्माण किया, वह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है और हम सबको उसकी रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।

हमीरपुर को जल्द मिलेगा मेडिकल सुविधाओं का बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जल्द ही किडनी और न्यूरो से संबंधित दो नए विभाग शुरू किए जाएंगे। न्यूरो विभाग की औपचारिक घोषणा आगामी कैबिनेट बैठक में की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि हमीरपुर में प्रदेश का पहला कैंसर संस्थान स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 85 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में फर्नीचर की स्वीकृति दे दी गई है और शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

आर्थिक सुधार और सरकारी सिस्टम में बदलाव की ओर सरकार: Hamirpur News Today

सीएम सुक्खू ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब कर दी थी। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटी और अस्पताल केवल रेफर सेंटर बन कर रह गए। लेकिन वर्तमान सरकार इन समस्याओं पर गंभीरता से काम कर रही है और लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News