Himachal Crime News: कलियुगी बहू का कहर: लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, मौत
माजरा पुलिस ने आरोपी बहु को हिरासत में लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.;
Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है जहाँ बहु ने अपनी सास का सिर लोहे की चारपाई से मारकर उसकी जान ले ली. जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सूरजपुर की बंगाला बस्ती में सास और बहु की चारपाई और परात को लेकर बहस हो गयी. लड़ाई बढ़ने के बाद अपराधी बहु ने अपनी सास का सिर लोहे की चारपाई में मार दिया जिसके कारण सास की मृत्यु हो गयी. माजरा पुलिस ने आरोपी बहु को हिरासत में लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.
Himachal Crime News: क्या है पूरा मामला ?
माजरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले की शिकायत गुलनाज व सादिका ने की है जो बंगाला बस्ती की रहने वाली हैं. उन्होंने शिकायत में कहा की आरोपी बहु बोकड़ी देवी उम्र 40 वर्ष ने उनकी दादी बानो देवी उम्र 63 वर्ष के साथ मारपीट की है. इसके बाद पुलिस ने मोके पर जाकर बंगाला बस्ती में रहने वाली मनीषा के ब्यान दर्ज किये. उसने बताया की शुक्रवार देर शाम को बनो देवी और उनकी बहु बोकडी के बीच परात को लेकर लड़ाई हुई. बानो देवी अपनी झोंपड़ी के बाहर लोहे की चारपाई पर बैठी थी.
आरोपी बहु बोकड़ी ने बानो देवी को कहा की वह उनकी परात लेकर क्यों बैठी है जिसपर बानो देवी ने कहा की ये परात उसकी छोटी बहु की है. जिसके जवाब में बोकड़ी ने अपनी सास को कहा की जिस चारपाई पर वह बैठी है वह भी उनकी है. ये बहस मारपीट मे बदल गयी. गुस्से में आकर बहु ने सास का सिर चारपाई के किनार पाए मारा जो लोहे का था. इसके साथ ही पीठ और गर्दन पर मुक्के भी मारे. सास घायल हो गयी. दूसरी बहुओं ने सास को दूसरी चारपाई पर लेटाया लेकिन बानो देवी ने अपना दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही आरोपी बहु से पूछताश : Himachal Crime News
पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ BNS की धरा 102 (1) के अंतर्गत मामला दर किया है. बानो देवी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. पांवटा साहिब के DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को दे दिया गया. पुलिस आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर रखी है और पूछताश कर रही है.