Himachal Crime News: HP पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 2 आरोपियों को 1.3 KG चरस के साथ किया गिरफ्तार

आरोपी कर रहे थे भागने की कोशिश, दूसरी गाडी को मारी टक्कर, इलाके के प्रधान और स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने तस्करों को सफलतापूर्वक धरदबोचा;

Update: 2025-04-20 07:31 GMT

Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में स्थित गगल क्षेत्र में प्रदेश की पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई करी है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1.3 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. इस नशे को आरोपियों द्वारा नीले रंग की i-10 कार में ले जाया जा रहा था. 

आरोपी कर रहे थे भागने की कोशिश, दूसरी गाडी को मारी टक्कर: Himachal Crime News 

पुलिस ने शक होने पर गाडी को जांच के लिए रोका तो ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की और दूसरी गए को टक्कर मार दी. वहां पर इलाके के प्रधान और स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने तस्करों को सफलतापूर्वक धरदबोचा. जब पुलिस ने गाडी की तलाशी ली तो बैक सीट के नीचे पुलिस को एक नारंगी बैग मिला. जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमे 1.3 किलो चरस पायी गयी. अपराधी ये नशे की खेप कहीं पर लेकर जा रहे थे जहाँ कोई इनसे ये लेने वाला था. 

पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के अंतर्गत मामले को दर्ज कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नए आपराधिक कानून के अंतर्गत BNS की धारा 281 भी लगाई गयी है. 

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताश: Himachal Crime News 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों से पूछताश की जा रही है. हिमाचल पुलिस के इस कार्य के बाद उन्होंने ये साबित किया है प्रदेश के नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाये जाएंगे और कोई भी ढील नहीं दी जाएगी. प्रशासन और राज्य की जनता के सयुंक्त प्रयासों से ही नशे को खत्म किया जा सकता है. 

Tags:    

Similar News