Himachal Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से आयी रिक्वेस्ट, युवक का बनाया गलत वीडियो, ठगे 8 लाख रुपए

करीब 2 वर्ष पहले सोशल मीडिया पर एक महिला की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसके साथ बात करते समय उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली.;

Update: 2025-04-06 05:56 GMT

Himachal Cyber Fraud | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक साइबर अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक को फंसाया गया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर उससे 8 लाख रुपए वसूले गए. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज की है और जांच को शुरू कर दिया है.

अनजान लड़की की आयी रिक्वेस्ट, बनाया गलत वीडियो - Himachal Cyber Fraud 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की करीब 2 वर्ष पहले उसे सोशल मीडिया पर एक महिला की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसके साथ बात करते समय उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली. इसके साथ ही उस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी मिलने लगी. काफी समय तक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पैसे वसूले.

पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है की पीड़ित युवक को एक व्यक्ति जिसका नाम उसने अभिषेक तिवारी बताया. वह युवक को लगातार वीडियो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की सहायता से पूरे नेटवर्क की जांच हो रही है. 

पिता की बीमा पालिसी के पैसे भी दिए आरोपियों को - Himachal Cyber Fraud 

पुलिस को जानकारी देते हुए युक ने बताया की उसने ब्लैकमेल करने वाले को 3 लाख रुपए की रकम दे दी लेकिन उसके बाद भी वह लगातार उसे धमकाता रहा. वीडियो वायरल होने के डर से उसने थोड़ा थोड़ा करके अन्य 5 लाख रुपए उस आरोपी को दे दिए. लेकिन फिर भी आरोपी उसे धमकाते रहे. इसलिए युक ने मजबूरन पुलिस थाना ढली में शिकायत दर करवाई. धरा 318 के अंतर्गत पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और सभी बैंक खाते के रिकॉर्ड को कब्जे में लिया है. 

Tags:    

Similar News