Himachal Latest News Today: संजौली मोनेस्ट्री से दो नाबालिग लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

प्रबंधक के अनुसार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ये दोनों बच्चे गायब हो गए।;

Update: 2025-04-11 09:53 GMT

Himachal Latest News Today | शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित मोनेस्ट्री से दो बच्चों के गायब होने की घटना सामने आई है। दोनों बच्चे भिक्षुओं की पोशाक में थे। घटना की शिकायत मोनेस्ट्री के प्रबंधक ने पुलिस में दर्ज करवाई है।

विस्तृत जानकारी

शिमला के संजौली में जोनांग मोनेस्ट्री से दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। मोनेस्ट्री के प्रबंधक पेमा फुंटसोक ने इस मामले की जानकारी पुलिस थाना ढली को दी। Himachal Latest News Today प्रबंधक के अनुसार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ये दोनों बच्चे गायब हो गए।

बताया गया है कि लापता बच्चों में एक की उम्र 13 साल है, जो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर, पापुम पारे से है और मोनेस्ट्री में भिक्षु की पोशाक में रहता था। वहीं, दूसरा बच्चा 12 वर्षीय है, जो पश्चिम बंगाल से है और उसने भी भिक्षु वस्त्र पहने हुए थे।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 137(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी रत्न नेगी ने बताया कि बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें जल्द से जल्द खोज लिया जाए।

Tags:    

Similar News