Himachal News: कुल्लू और मंडी में सरकारी एजेंसियों को मिल सकती है शराब बिक्री की जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने GIC और HPSIDC को शराब ठेके संचालन की दी मंजूरी, आखिरी नीलामी के बाद होगा अंतिम निर्णय;

Update: 2025-04-17 08:44 GMT

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शराब बिक्री को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। जनरल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (GIC) और हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSIDC) को कल्लू और मंडी जिलों में शराब ठेके चलाने की मंजूरी दी गई है। यदि शराब ठेकेदारों से बातचीत सफल नहीं रही, तो ये एजेंसियां खुद शराब के वेंड्स चलाएंगी।

सरकारी एजेंसियों को मिल सकती है शराब ठेकों की जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के दो प्रमुख औद्योगिक निगमों—जनरल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (GIC) और एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSIDC)—को शराब बिक्री की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर ली है। GIC को कल्लू जिले के 42 ठेके, जबकि HPSIDC को मंडी जिले के 23 ठेके संचालित करने को कहा गया है।

Himachal News: मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी, बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

बुधवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अध्यक्षता में दोनों निगमों की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगमों को वित्तीय शक्तियां देने समेत शराब ठेके लेने की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि निजी ठेकेदारों से बात नहीं बनती, तो ये दोनों एजेंसियां ठेके चलाएंगी।

आउटसोर्सिंग के ज़रिए होंगे कर्मचारी नियुक्त

उद्योग मंत्री चौहान ने जानकारी दी कि फिलहाल ठेके संचालन के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखे जाएंगे। दोनों निगमों को वेंड्स किराए पर लेने की भी स्वीकृति दे दी गई है, जिससे संचालन में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

Himachal News: नीलामी के बाद होगा अंतिम निर्णय

राज्य आबकारी विभाग ने गुरुवार को अंतिम नीलामी की तारीख तय की है। इसमें शराब ठेकेदारों से दोबारा बातचीत की जाएगी। अगर उस बातचीत में भी कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता, तो फिर इन सरकारी एजेंसियों को शराब बिक्री का जिम्मा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News