Himachal News Today: जन्मदिन के दिन ज्वालामुखी मंदिर पहुंचीं सांसद इंदु गोस्वामी, वक्फ बोर्ड संशोधन को बताया जनहित में अहम फैसला

#;

Update: 2025-04-12 09:26 GMT

Himachal News Today | राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर पहुंचकर माता ज्वाला के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ बोर्ड में किए गए बदलावों की सराहना करते हुए उसे ऐतिहासिक करार दिया।

विस्तृत विवरण:

हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा जैसे पवित्र पर्व पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने अपने जन्मदिवस पर कांगड़ा ज़िले में स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में माता ज्वाला के दर्शन किए। उन्होंने कुलदेवी के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना करवाई और हवन यज्ञ में भाग लेकर प्रदेश की खुशहाली और अपने स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।Himachal News Today दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण के सभी उप-मंदिरों में भी शीश नवाया। इस धार्मिक यात्रा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कई सदस्याएं भी उनके साथ मौजूद रहीं। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ थी और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था।

इंदु गोस्वामी ने संवाद के दौरान कहा कि जन्मदिन पर कुलदेवी के दर्शन कर उन्हें आत्मिक शांति प्राप्त हुई। उन्होंने सभी लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ बोर्ड में किए गए संशोधनों की जमकर सराहना की।

सांसद ने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में पारदर्शिता की भारी कमी थी और कई बार अनियमितताओं की शिकायतें आती थीं। लेकिन अब इन संशोधनों से व्यवस्थाएं बेहतर होंगी और इसका सीधा लाभ ज़रूरतमंद मुस्लिम समुदाय तक पहुंचेगा। Himachal News Today उन्होंने इसे "सबका साथ, सबका विकास" के दृष्टिकोण को मजबूत करने वाला कदम बताया और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। मंदिर में उनके आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Tags:    

Similar News