Himachal News Today: हिमाचल में तूफान से तबाही, दो की मौत
तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने मचाया तांडव, कई घरों और फसलों को भारी नुकसान;
Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात आए आंधी-तूफान ने व्यापक तबाही मचाई। पेड़ गिरने की घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जिनमें एक आठ साल का बच्चा शामिल है। साथ ही 100 से ज्यादा मकान और पशुशालाएं प्रभावित हुईं। बिजली आपूर्ति बाधित है और मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
पेड़ गिरने से दो की मौत, कई घायल
बड़सर (हमीरपुर) में मजदूरों की झुग्गियों पर चीड़ का पेड़ गिरने से 8 वर्षीय अभिषेक की मौत हो गई। वह बिहार के दरभंगा जिले का निवासी था। अभिषेक के पिता स्वर्ण साहनी घायल हुए हैं। वहीं, बलद्वाड़ा के चंच्याणी गांव (सरकाघाट) में तेज हवाओं के चलते छत से गिरकर सुमना देवी की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
चलती गाड़ियों और कारों पर गिरे पेड़: Himachal News Today
कांगड़ा जिले के गगल के पास सनौरां में चलती गाड़ी पर पेड़ गिरने से चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल चुकी है। पांवटा साहिब-कालाअंब हाईवे (सिरमौर) पर तूफान के दौरान एक कार खाई में जा गिरी। चालक रातभर खाई में फंसा रहा और सुबह उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
बिजली की तारों और खंभों से नुकसान
मंडी जिले के पंडोह के पास थट्टा में पेड़ गिरने से 16 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। वहीं, ऊना के मैहतपुर की सोंखला बस्ती में बिजली के टूटे तार दो गोवंशों पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।
फसलों और बागवानी को भारी क्षति: Himachal News Today
प्रदेश के निचले क्षेत्रों में गेहूं और ऊपरी इलाकों में सेब समेत गुठलीदार फलों को नुकसान पहुंचा है। चंबा जिले के चुराह और सलूणी में ओलावृष्टि से फसलों को क्षति हुई है। शिमला के ऊपरी इलाकों और कुफरी में भी ओलावृष्टि हुई, जिससे सेब के फूल झड़ गए।
100 से अधिक मकान और ढांचे क्षतिग्रस्त
- मंडी: 50+ मकान, 15 पशुशालाएं
- हमीरपुर: 4 मकान, 2 पशुशालाएं
- बिलासपुर: चलेट स्कूल की छत
- कांगड़ा: 33 पशुशालाएं, एक रसोईघर और मजदूर शेड
मौसम विभाग का अलर्ट: भारी वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी: Himachal News Today
मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ बारिश और हिमपात की भी संभावना जताई गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और बीते बुधवार रात प्रदेश के नौ स्थानों पर तेज हवाएं चलीं, जिससे घरों की छतें उड़ गईं और कई रास्ते अवरुद्ध हो गए।