HP News in Hindi: मंगलौर पुल ढहा, NH-305 पर थमा जनजीवन, सैकड़ों गाड़ियां फंसी
हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल शनिवार तड़के लगभग 3 बजे ढह गया।;
HP News in Hindi | राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर एक गंभीर दुर्घटना में मंगलौर पुल के गिरने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें और फंसे हुए लोग, खासतौर पर पर्यटक, परेशानी में हैं।
विस्तार से:
हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल शनिवार तड़के लगभग 3 बजे ढह गया। यह पुल कुल्लू-रामपुर मार्ग यानी NH-305 का अहम हिस्सा था। इसके टूटने से इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया है। हादसे के बाद से मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं और कई सौ लोग रास्ते में ही फंसे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल पिछले कई सालों से खराब हालत में था। कई बार इसके रखरखाव की मांग उठाई गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब पुल टूटने से जनजीवन एकदम ठहर गया है।
प्रशासनिक व्यवस्था नाकाम साबित: HP News in Hindi
सुबह से प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं, मगर वैकल्पिक मार्ग न होने के चलते स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका है। कई लोग जोखिम उठाकर खुद नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को जैसे-तैसे नदी पार कराया जा रहा है, जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
न वैकल्पिक मार्ग, न राहत की ठोस व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार, यह पुल करीब 1980 के दशक में बना था और मंडी व कुल्लू जिलों को जोड़ने वाला यही एकमात्र मार्ग है। फिलहाल कोई वैकल्पिक रास्ता मौजूद नहीं है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रशासन की ओर से अस्थायी पुल या वैकल्पिक मार्ग की बात की जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ दिन लग सकते हैं।
पर्यटक घबराये, लोगों में नाराज़गी: HP News in Hindi
पर्यटन सीज़न होने के कारण कुल्लू और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। पुल टूटने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया है। वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और स्थिति सामान्य होने तक लोक निर्माण विभाग या स्थानीय पुलिस से वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लें।