HP News Today: बच सकती थी विमल नेगी की जान : बिक्रम ठाकुर

प्रेस वार्ता में बिक्रम ठाकुर ने पेखूवाला प्रोजेक्ट को लेकर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उनका कहना है कि इस परियोजना में भारी अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें अधिकारी और कुछ राजनीतिक लोग भी शामिल हैं।;

Update: 2025-04-11 16:22 GMT

HP News Today | पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने सरकार की लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई होती, तो हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की जान बचाई जा सकती थी।

विस्तृत जानकारी:

शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बीजेपी विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 23 सितंबर 2024 को ही इस मुद्दे को मीडिया के सामने उठाया था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनका आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर मामले को दबाया और कार्रवाई से बचती रही।

बिक्रम ठाकुर ने बताया कि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना बीते दो वर्षों से हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार देना कई संदेहों को जन्म देता है।

उन्होंने कहा कि विमल नेगी की रहस्यमयी मौत से पूरा प्रदेश सदमे में है, लेकिन सरकार CBI जांच से लगातार बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में न केवल तथ्यों को छिपाया जा रहा है, बल्कि दोषियों को राजनीतिक संरक्षण भी दिया जा रहा है।

पेखूवाला प्रोजेक्ट पर भी उठे सवाल: HP News Today 

प्रेस वार्ता में बिक्रम ठाकुर ने पेखूवाला प्रोजेक्ट को लेकर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उनका कहना है कि इस परियोजना में भारी अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें अधिकारी और कुछ राजनीतिक लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टेंडर की शर्तें बार-बार बदली गईं, ताकि एक खास कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया जा सके।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि गुजरात में इसी तरह के प्रोजेक्ट की तुलना में हिमाचल में लागत 100 करोड़ रुपये अधिक कैसे हो सकती है? इसके अलावा उन्होंने शांगटांग-कड़छम प्रोजेक्ट की भी निष्पक्ष जांच की मांग की।

Tags:    

Similar News