HP News Today: पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी को मिली अंतरिम राहत, 2 मई तक बढ़ी मोहलत
HP News Today | पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत की अवधि अब 2 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। यह मामला विमल नेगी की मौत से जुड़ा है, जिनका शव गोबिंदसागर झील, बिलासपुर में मिला था।
विस्तार से:
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे विमल नेगी मौत प्रकरण में कोर्ट ने पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को दी गई अस्थायी राहत को 2 मई तक बढ़ा दिया है। HP News Today पहले 7 अप्रैल को कोर्ट ने आदेश दिया था कि जांच एजेंसी मीणा के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कदम न उठाए।
न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई, जिसमें जांच अधिकारी ने पूरक स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 2 मई तय की है।
बता दें कि एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी, जो 10 मार्च से लापता थे, उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर जिले की गोबिंदसागर झील से बरामद हुआ था। उनकी पत्नी ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर MD हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज सहित अन्य उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।