HP News Today: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पलटी टूरिस्ट बस, 31 यात्री घायल

मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हुआ हादसा, लग्जरी बस पलटने से मचा हड़कंप।;

Update: 2025-04-14 06:32 GMT

सारांश

HP News Today। मंडी जिले की कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक लग्जरी टूरिस्ट बस पलट गई। इस दुर्घटना में 31 लोग घायल हुए हैं।

विस्तृत विवरण

शनिवार को मंडी जिले के कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक लग्जरी टूरिस्ट बस के पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह बस पर्यटकों को लेकर कसोल जा रही थी और हादसे के समय उसमें चालक व परिचालक समेत कुल 38 लोग सवार थे। दुर्घटना में 31 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल इन दोनों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। छह अन्य यात्रियों को भी गहरी चोटें लगी हैं, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्राथमिक जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए: HP News Today

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण ड्राइवर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस फिसल कर पलट गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच का विषय है कि कहीं चालक को झपकी तो नहीं आई थी या फिर कोई तकनीकी खराबी इस दुर्घटना का कारण बनी। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। एंबुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी। बस की स्पीड और लापरवाही को लेकर गहनता से जांच जारी है।

Tags:    

Similar News