Kangana Ranaut on Waqf Board: वक्फ बोर्ड संशोधन पर कंगना रनौत का बयान – कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

कंगना ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गलत जगह की सफाई कर रहे हैं. इसका कारण बढ़ता भ्रष्टाचार है और बक्फ बोर्ड द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा है;

Update: 2025-04-06 05:20 GMT

Kangana Ranaut on Waqf Board |कंगना रनौत ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना ब्यान दिया है. कंगना रनौत बॉलीबुड अभिनेत्री हैं और इसके साथ हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद भी हैं. उन्होंने इस बिल के पास होने पर देश के लिए सौभाग्य का दिन बताया. कंगना ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गलत जगह की सफाई कर रहे हैं. इसका कारण बढ़ता भ्रष्टाचार है और बक्फ बोर्ड द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा है. यह देश की जनता की धरती है और उनकी ही जमीने हैं. 

शनिवार के दिन कंगना ने  पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा की क्या कोई देश के कानून से ऊपर हो सकता है, कोई व्यक्ति, धर्म , समुदाय कानून से ऊपर नहीं लेकिन वक्फ बोर्ड को कांग्रेस द्वारा बनाया गया था जिसे कानून से ऊपर का दर्जा किया गया. उन्होंने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर अपना निशाना साधते हुए कहा की देश की जनता पिछले कितने वर्षों से वक्फ बोर्ड से पीड़ित थी. देश के टुकड़े तो पहले ही हो गए थे.

कांग्रेस को बनाया निशाना - Kangana Ranaut on Waqf Board 

जब भारत को आजादी मिली तो कहा गया की हिंदुस्तान से मुसलमान पकिस्तान चले जाएँ और हिन्दू हिंदुस्तान आ जाएँ. यहां के मुस्लिम लोगों ने अपनी जमीन को बक्फ बोर्ड को दे दिया जबकि जो हिन्दू पाकिस्तान से यहां आये उनकी जमीनें पाकिस्तान सरकार ने ले ली. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा, BJP जिला मंडी अध्यक्ष निहाल चंद, मेयर वीरेंद्र भट्ट, आश्रय शर्मा, और मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा और अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News