Kangra News: महंगे रसोई गैस सिलिंडर ने बढ़ाई घरेलू परेशानी, लोगों को राहत का इंतजार

सामान्य उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे, वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 503 की बजाय अब 553 रुपये देने पड़ेंगे।;

Update: 2025-04-11 06:17 GMT

Kangra News | रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में हालिया 50 रुपये की वृद्धि ने आम लोगों, विशेष रूप से महिलाओं की परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र में नाराजगी साफ देखी जा रही है और लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें जल्द राहत मिले।

विस्तार:

कांगड़ा जिले में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इज़ाफा होते ही स्थानीय महिलाओं में नाराजगी साफ झलकने लगी है। अब सामान्य उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे, वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 503 की बजाय अब 553 रुपये देने पड़ेंगे।

स्थानीय महिला मीनाक्षी का कहना है, "पहले तो सरकार ने मुफ्त सिलिंडर देकर हमें इसकी आदत डलवाई, अब कीमतें बढ़ाकर परेशानी खड़ी कर दी है। Kangra News यह सीधे-सीधे घर के बजट को प्रभावित करता है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करेगी।"

एक अन्य स्थानीय निवासी अंजना देवी ने कहा, "पहले महिलाएं लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाती थीं, जो समय-consuming और सेहत के लिए नुकसानदायक था। सरकार ने गैस सिलिंडर देकर राहत तो दी, लेकिन अब महंगाई ने फिर से मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।"

सीमा देवी का मानना है कि लगातार बढ़ती महंगाई खासकर मिडल क्लास परिवारों के लिए चुनौती बनती जा रही है। "एक-एक रुपये की कीमत मायने रखती है। रसोई गैस के बढ़े हुए दामों के चलते घर का मासिक बजट बिगड़ना तय है।"

सुनीता देवी, जो कि लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं, उन्होंने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "चुनावों से पहले हर चीज सस्ती कर दी जाती है, लेकिन बाद में आम जनता को भुला दिया जाता है। ये दाम सरकार को तुरंत घटाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।"

Tags:    

Similar News