Kangra News: काँगड़ा में दुखद घटना, 12वीं के छात्र की खड्ड में डूबने से हुई मौ#त

रोषित कक्षा 12वीं में पढ़ता था और कुछ दिन पहले ही उसकी वर्षिक परीक्षाएं खत्म हुई थीं. वह अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला था लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापिस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की.;

Update: 2025-04-06 11:00 GMT

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के हरिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगौली के नजदीक बनी बनेर खड्ड में एक 17 साल के लड़के की डूबने से दुखद मौत हो गयी. मृतक का नाम रोषित है और उसके पिता का नाम रमेश चंद है. वह बंगौली का रहने वाला है. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को पानी से निकाला. 

17 वर्ष थी उम्र, खड्ड के पास मिले मृतक की कपड़े - Kangra News 

जानकारी के मुताबिक रोषित कक्षा 12वीं में पढ़ता था और कुछ दिन पहले ही उसकी वर्षिक परीक्षाएं खत्म हुई थीं. वह अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकला था लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापिस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. रोषित का मोबाइल फ़ोन भी बंद था.

जब परिजनों को रोषित कहीं नहीं मिला तो वे उसे ढूंढने के लिए बनेर खड्ड के पास गए तो वहां उन्होंने किशोर के कपडे और जूते खड्ड के किनारे देखे. इसके बाद उसकी तलाश को और तेज कर दिया गया. रोषित का शव खड्ड के लगभग 8 फ़ीट गहरे पाने से बरामद हुआ. 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. Kangra News स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए देहरा के अस्पताल भेज दिया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक रोशित का एक बड़ा भाई, छोटी बहन है. वह अपने माता पिता और दादी के साथ रहता था. देहरा के SP मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. 

Tags:    

Similar News