Kangra News Today: अन्नपूर्णा समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए विनय और सुदर्शन को सम्मान
रोटरी क्लब पालमपुर ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया सम्मानित;
सार
Kangra News Today। पालमपुर में आयोजित रोटरी क्लब के विशेष कार्यक्रम में सामाजिक और व्यावसायिक सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। अन्नपूर्णा समिति के विनय शर्मा और सुदर्शन वासुदेवा को विशेष योगदान के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन
शनिवार को रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी जिला 3070 के गवर्नर डॉ. पीएस ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह का उद्देश्य समाज और पेशेवर क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने वाले लोगों को पहचान और सम्मान देना था।
समाजसेवा में योगदान देने वालों को मिला सम्मान: Kangra News Today
समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. सुधीर सलोत्रा (रोटरी आई फाउंडेशन मारंडा), डॉ. अश्विनी शर्मा (बाल आश्रम सलियाना), ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर, विनय शर्मा और सुदर्शन वासुदेवा (अन्नपूर्णा समिति), पालमपुर हिलदारी स्वच्छता संस्था, निवेदिता परमार (सेवानिवृत्त प्रवक्ता), डॉ. सैम अब्राहम और सीमा चौधरी को सम्मानित किया गया।
व्यावसायिक सेवाओं में बेहतरीन कार्य के लिए पुरस्कार
वोकेशनल सर्विस श्रेणी में मिलखी राम (चालक, बाल आश्रम सलियाना), कांस्टेबल नवीन कुमार (साइबर सेल, एसपी ऑफिस पालमपुर), फायर अफसर भाग सिंह, नर्सिंग ऑफिसर शिखा जम्वाल, सुरेंद्र सिंह (क्लीनिंग स्टाफ, सिविल अस्पताल पालमपुर), रिसेप्शन टीम - रोटरी आई अस्पताल मारंडा, डॉ. पूजा व स्टाफ (वूमेन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, ठाकुरद्वारा) को सम्मानित किया गया।
छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को भी मिला प्रोत्साहन: Kangra News Today
छात्र वर्ग में सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पालमपुर के यशवीर चंद्र चौहान को नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में सुदर्शन लाल भाटिया को साहित्य लेखन, डॉ. मधुमीत सिंह को फोटोग्राफी और धारा पठानिया को शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान मिला।
स्कॉलरशिप और सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी
रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा 15 जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्तियां भी दी गईं। क्लब अध्यक्ष सुरिंद्र मोहन ने कहा कि वे समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से रोटरी मूवमेंट को सशक्त बना रहे हैं।
मुख्य पदाधिकारी रहे उपस्थित: Kangra News Today
कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन, सचिव डॉ. राजेश सूद, पूर्व प्रधान डॉ. आदर्श कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।