Kangra Today News: कांगड़ा में तूफान का कहर: उड़ी छतें, गिरे पेड़

तेज तूफान और भारी बारिश से फरेढ़ और बलाहरा में भारी नुकसान, राहत कार्य शुरू;

Update: 2025-04-18 06:58 GMT

Kangra Today News: कांगड़ा जिले में बुधवार रात आए तेज तूफान और मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। फरेढ़ गांव में एक महिला के घर की छत उड़कर पड़ोसी के मकान पर जा गिरी, वहीं बलाहरा के सरकारी स्कूल की चारदीवारी पूरी तरह ढह गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों जगह लाखों का नुकसान हुआ है।

फरेढ़ गांव में उड़कर पड़ोसी के घर जा गिरी छत

निजी संवाददाता - सुलाह

बुधवार देर रात आए तूफान ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के फरेढ़ गांव में बड़ा नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं और बारिश के कारण अनुरंजना शर्मा (पत्नी स्व. नरेंद्र शर्मा) के मकान की छत उड़कर बगल वाले मकान की सुरक्षा दीवार पर जा गिरी। सौभाग्य से उस मकान की दीवार मजबूत थी, वरना और बड़ा नुकसान हो सकता था।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गुरुवार सुबह नायब तहसीलदार ओम प्रकाश, पटवारी अनूप ठाकुर और पंचायत प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। स्थानीय प्रशासन ने उचित सहायता का आश्वासन दिया है।

बलाहरा स्कूल की चारदीवारी भी ढही, खाई के किनारे बना खतरा: Kangra Today News

निजी संवाददाता - मझीण

कांगड़ा जिले के बलाहरा गांव स्थित शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय को भी तूफान ने नहीं बख्शा। बीती रात तेज हवाओं से स्कूल की बची हुई चारदीवारी भी गिर गई। इस हादसे से विद्यालय को लाखों का नुकसान हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर चारदीवारी गिरी है, उसके पीछे करीब 200 फीट गहरी खाई है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को ईमेल द्वारा भेज दी गई है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा देवी समेत अभिभावकों ने सरकार से जल्द से जल्द नई चारदीवारी के निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Tags:    

Similar News