Kinnaur News: 15 अप्रैल को रिकांगपिओ के ITBP ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस

15 अप्रैल 2025 को जिला किन्नौर में हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।;

Update: 2025-04-10 01:47 GMT

Kinnaur News | हिमाचल दिवस 15 अप्रैल को जनजातीय ज़िला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी ग्राउंड में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विस्तार:

आगामी 15 अप्रैल 2025 को जिला किन्नौर में हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। Kinnaur News उपायुक्त ने जानकारी दी कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षक (महिला व पुरुष टुकड़ियां), एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां मार्च-पास्ट में भाग लेंगी। साथ ही, जिले की समृद्ध लोक संस्कृति को विभिन्न सांस्कृतिक दलों व स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता को सौंपी गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेश कुमार, डीएसपी नवीन जालटा, सीएमओ डॉ. कविराज नेगी, बीडीओ कल्पा प्यारे लाल नेगी, तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अरुण गौतम सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News