Shimla News Today: हिमाचल को केंद्र से 10 साल में मिली 54,662 करोड़ की मदद : अनुराग ठाकुर
दिल्ली में हिमाचल दिवस कार्यक्रम में बोले सांसद – मोदी सरकार ने हर आपदा व जरूरत में राज्य को दी भरपूर सहायता;
Shimla News Today: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 के बीच केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कुल 54,662 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने यह जानकारी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में हिमाचली समुदाय के साथ आयोजित हिमाचल दिवस समारोह में दी।
विशेष अनुदान और आपदा राहत
अनुराग ठाकुर ने बताया कि वर्तमान केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए 11,806 करोड़ रुपए की विशेष ग्रांट जारी की गई है। साथ ही, बीते वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के दौरान 1,782 करोड़ रुपए की सहायता भी राज्य को तत्काल दी गई।
Shimla News Today: सड़क और आवास परियोजनाएं
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 254 सड़क परियोजनाओं को 2,700 किलोमीटर तक विस्तार देने के लिए 2,372.59 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा,
मनरेगा के तहत 1,000 करोड़ रुपए
- प्रधानमंत्री आवास योजना से 200 करोड़ रुपए
- एनडीआरएफ के माध्यम से 403 करोड़ रुपए
- और एसडीआरएफ से 360 करोड़ रुपए जारी किए गए।
Shimla News Today: पालमपुर का ऐतिहासिक महत्व
अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया कि पालमपुर वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां वर्ष 1989 में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ था।
विकसित भारत का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की भी अहम भागीदारी होगी।