Shimla Today News: जयराम का आरोप: नियमों के खिलाफ नेशनल हेराल्ड को दिए करोड़ों
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर नियमों को दरकिनार कर नेशनल हेराल्ड अखबार को करोड़ों की राशि विज्ञापन के रूप में देने का गंभीर आरोप लगाया है।;
Shimla Today News: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांग्रेस परिवार के अखबार नेशनल हेराल्ड को नियमों के विरुद्ध दो करोड़ से अधिक की राशि विज्ञापन के तौर पर दी। उन्होंने इसे सरकारी खजाने का दुरुपयोग बताया और मांग की कि इस पूरे मामले की जांच हो।
नेहरू परिवार का अखबार बना भ्रष्टाचार का प्रतीक: जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय हैं। मंडी में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जांच एजेंसियां कांग्रेस के घोटालों की जांच करती हैं, तो पार्टी दबाव बनाकर एजेंसियों को डराने की कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार, जिसकी शुरुआत 1938 में पंडित नेहरू ने की थी, आज नेहरू परिवार और कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी, फिरोज गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस अखबार की विरासत को आगे बढ़ाते रहे, और इसकी संपत्ति लगभग 2000 करोड़ रुपये तक जा पहुंची।
Shimla Today News: सोनिया-राहुल पर दर्ज हुआ मामला, ईडी कर रही जांच
ठाकुर ने कहा कि इस मामले में वर्ष 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर केस दर्ज हुआ। वर्ष 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस पर औपचारिक जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को स्वतंत्रता सेनानी भी उजागर कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब उल्टा ईडी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक: जयराम
जयराम ठाकुर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुलेआम कहा कि “नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है, हम जितना चाहें विज्ञापन दे सकते हैं।” इस बयान को लेकर जयराम ने सवाल उठाए कि जब प्रदेश में गरीब इलाज के लिए गहने बेचने को मजबूर हैं, तब सरकार कांग्रेस परिवार के अखबार को करोड़ों का लाभ क्यों दे रही है?
Shimla Today News: दो करोड़ से ज्यादा का भुगतान नियमों को ताक पर रखकर
ठाकुर ने दावा किया कि बीते दो वर्षों में नेशनल हेराल्ड और नवजीवन अखबार को दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई, वो भी नियमों के खिलाफ। यहां तक कि एक दिन में दो बार भुगतान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने डीएवीपी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर यह भुगतान किया है।
स्थानीय मीडिया की अनदेखी, गांधी परिवार को फायदा
उन्होंने कहा कि हिमाचल के अपने अखबारों और मीडिया संस्थानों की अनदेखी कर केवल गांधी परिवार को खुश करने के लिए सरकारी खजाना लुटाया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि जनता का पैसा कांग्रेस की सेवा के लिए नहीं है।
Shimla Today News: कांग्रेस का इतिहास रहा है भ्रष्टाचार से जुड़ा: ठाकुर
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आजादी से पहले से ही भ्रष्टाचार के मार्ग पर चल रही है, और अब जब केंद्र की एजेंसियां जांच कर रही हैं तो कांग्रेस देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में जनता के सामने सच लाएगी।