Sirmaur News Today: पशमी गांव में महासू महाराज मंदिर का भव्य शिखा पूजन

उपमुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष समेत हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग;

Update: 2025-04-14 12:27 GMT

सार

Sirmaur News Today। सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के पशमी गांव में बैसाख संक्रांति के अवसर पर महासू महाराज मंदिर का शिखा पूजन बड़ी श्रद्धा और परंपरा के साथ सम्पन्न हुआ। इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, सांसद, कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

शिखा पूजन का आयोजन पारंपरिक विधि-विधान से सम्पन्न

रविवार को सिरमौर जिले की शिलाई विधानसभा के पशमी गांव में महासू महाराज मंदिर के शिखा पूजन का आयोजन पूरे श्रद्धा भाव और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के हनोल से महासू महाराज तथा उनके पांच डोरिए विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और संपूर्ण धार्मिक विधियों के साथ मंदिर प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूर्ण की।

Sirmaur News Today: प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

इस पावन अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक अजय बहादुर और बलदेव तोमर समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा और जुब्बल की राजकुमारी दिव्या कुमारी भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हुआ सम्मान समारोह

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने महासू देवता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महासू महाराज मंदिर कमेटी पशमी की ओर से आए हुए अतिथियों को पारंपरिक टोपी, शॉल, डांगरा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Sirmaur News Today: भविष्य में और भी बड़े आयोजन की तैयारी

कार्यक्रम के समापन पर जानकारी दी गई कि निकट भविष्य में चालदा महाराज भी पशमी गांव पधारेंगे, जिसके लिए एक और भव्य आयोजन की योजना बनाई जा रही है।

Tags:    

Similar News